धूम धाम व हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में पूजे गये विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा
दीदारगंज-आजमगढ़ | विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के गांवों बाज़ारों मार्टिनगंज ,कुशवां ,कुशलगांव, फूलेश, दीदारगंज, हुब्बीगंज ,पल्थी, भेड़िया ,पुष्प नगर ,करूईं आदि बाज़ारों में विश्वशिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना मोटर गैरेजो, फर्नीचर की दुकानों, छोटे बड़े सभी दुकानों, एजेंसियों व मंदिरों आदि पर की गई । ब्यावसाईक प्रतिष्ठानों मंदिरों आदि को रंग बिरंगी झालरों तथा झंडियो से सजाया गया है ।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर पूजा की गई तथा श्रद्धालुओं द्वारा मन्नतें मांगी गई तथा प्रसाद स्वरूप फल मिष्ठान का वितरण दुकानदारों द्वारा किया गया साथ ही साथ कई प्रतिष्ठान मालिकों द्वारा अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया ।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment