Religion and Culture / धर्म और संस्कार

नर्मदेश्वर शिव लिंग का हुआ भव्य स्थापना

महराजगंज : सावन मास में भगवान शिव की भक्ति कितनी फलदायक होती है यह हर हर महादेव के भक्त भली भांति इससे परिचित हैं , जगह जगह कावर कवरिया हर हर की धूम है।
     सावन माह में दिव्य शिवलिंग की स्थापना से भक्तो के लिए कल्याणकारी और मंगलकारी सिद्ध होती हैं।

इसी को लेकर ग्रामसभा नटवा जंगल टोला विलरूहां जिला महराजगंज में नर्मदेश्वर शिव लिंग का हुआ स्थापना हुआ, दिव्य शिवलिंग स्थापित से पूर्व दिव्य मंत्रो का उच्चारण,हवन, और कलस यात्रा में क्षेत्र के तमाम महिला,पुरुष और बच्चों ने भाग लिया।
  इस मंदिर की स्थापना से बाबा भोले नाथ की कृपा दृष्टि संपूर्ण क्षेत्र पर बरसती रहेगी।
इस मौके पर रमेश चन्द्र मौर्य,संस्थापक अध्यक्ष जन जीवन अधार सेवा फाउंडेशन अमित मौर्य, रामविलास मोरिया, रामदरश मौर्य,विशाल मौर्य, अमन मौर्य, जयराम यादव, बबलू सिंह एवं ग्राम सभा के वरिष्ठ लोग भी उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh