शनिदेव जयंती पर दांन शनिचरा गांव स्थित शक्तिपीठ पर उमड़ी रही भक्तों की भीड़
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के बिलरियागंज थाना अंतर्गत दांन शनिचरा गांव स्थित शनिदेव शक्तिपीठ पर शुक्रवार सुबह से ही देर शाम तक शनिदेव जयंती पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही । भक्तों ने सरसों का तेल, तिल ,अगरबत्ती आदि पूजा सामग्रियों से पूजा अर्चन कर भगवान शनिदेव को अर्पण कर अपने परिवार के सुख समृद्धि शांति के लिए मंगल कामना करते रहे । वही शक्तिपीठ मंदिर की देखरेख करने वाले विंध्याचल मिश्रा व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था जिसमें हलवा पूड़ी, खिचड़ी, फल आदि प्रसाद के रूप में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया और पुण्य के भागी बने । जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह शक्तिपीठ काफी प्राचीन है यहां आस-पास व दूरदराज क्षेत्रों से भक्तों का आस्था जुड़ा हुआ है यहां आकर भक्त भगवान शनिदेव का पूजा अर्चना करते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । इस अवसर पर पंडित पन्नालाल मिश्रा, हरिनंदन मिश्रा, राजेश मिश्रा, धीरज मिश्रा, अमित मिश्रा छोटू सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment