Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज में 55 जोडे वर बधू ने सामूहिक विवाह समारोह में लिया सात फेरे

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय विकास खण्ड बिलरियागंज के प्रांगण में कुल 55 जोडे वर बधू ने शादी के सात फेरे लिया व पाडी ग्रहड किया इसके बाद कन्या पक्ष ने अपने पुत्रियों को वर पक्ष को कन्या दान किया वहीं वर ने अपनी होने वाली पत्नियों को वरमाला पहनाया और पत्नियों ने अपने होने वाले पति को वरमाला पहना कर आशीर्वाद लिया जिसमें गायत्री परिवार पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ वर पक्ष द्वारा अपनी पत्नियों का सिन्दूर दान किया वहीं मुख्य अतिथि सतेन्द्र राय, ने वर वधू को आशीर्वाद दिया वहीं आशीर्वाद देने के क्रम में पुर्व व्लाक प्रमुख रमेश चंद्र यादव, कृष्ण पाल, विरेन्द्र विश्वकर्मा चेयरमैन,राम पाल सिंह, चन्द्र पाल सिंह, राम सागर सिंह, शैलेंद्र तिवारी, अभिषेक राय वंटी, विडियो जैय प्रकाश यादव,व समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने आशीर्वाद के साथ एक बिछिया,पायल,व मोबाइल के साथ 35 हजार रुपए कन्या के खाते में दिया जाएगा वहीं बक्सा, साड़ी आदि सभी 55 जोडे को दिया गया साथ में उपस्थित सभी लोगों ने पति पत्नी को पुष्प वर्षा करते हुए आशिर्वाद दिया जिसमें पति पत्नियों ने सभी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया । वहीं कार्यक्रम के समापन के पुर्व मुख्य अतिथि सतेन्द्र राय ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा गरीब परिवारों के लिए किया गया है जिसमें समाज कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं महराजगंज के नौबरार देवारा के दम्पत्ति से इस शादी के बारे में पुछा गया तो बताया कि हम दोनों लोग सात वर्षों से बात चीत करते आ रहे हैं जिसमें मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ महराज द्वारा संचालित यह कार्यक्रम से हम लोगों की शादी हुई जिसमें हम दोनों पति पत्नी बहुत खुश हुए यह कार्य करने से गरीबों को बहुत ही लाभदायक साबित होगा और यह कार्य सराहनीय है हमें बहुत खुशी है व्लाक परिसर में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड व महिला पुरुष बल तैनात रहे और लोगों को हमेशा सहयोग करते रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh