स्व0 ओम प्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, २५००से ज्यादा लोगों ने निशुल्क कैंप का लिया लाभ
दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश में प्रबुद्ध समाज सेवी स्व ओम प्रकाश मिश्र की 12 वीं पुण्यतिथि फुलेश में मनायी गयी । फूलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल परिसर में क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी स्व0 ओम प्रकाश मिश्र की 12 वीं पुण्यतिथि पर बृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान फूलपुर तहसील और मार्टीनगंज तहसील के ग्रामीणों की स्वास्थ्य शिविर में भीड़ उमड़ पड़ी ।
सर्व प्रथम ओम प्रकाश मिश्र महाविद्यालय की संस्थापिका शांति देबी , प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्र , जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र , डायरेक्टर रामचन्द्र मिश्रा एवं ऐडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर डॉ मनीष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से स्व ओम प्रकाश मिश्र के चित्र पर दीप , धूप एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।
स्वास्थ्य शिविर में पल्थी , दीदारगंज , पुष्पनगर , आमगांव , फुलेश ,खेतापट्टी , सुघरपुर , डीहपुर , कुशलगांव , आदि दर्जनो गाँव की हजारों महिला एवं पुरुषों की भीड़ चिकित्सा शिविर में जांच एवं दवा के लिए उमड़ पड़ी । क्षेत्र के मरीजों का जो बाहर इलाज कराने में असमर्थ हैं , उनका इलाज और जांच निःशुल्क किया गया ।
इस अवसर पर मरीजों का ईसीजी गुर्दे की जांच , लीवर की जांच, हृदय की जांच ,शुगर की जांच ,रक्त की जांच , आंख की जांच एवं आंख के मरीजों को जिनको चश्मे की आवश्यकता के अनुसार उन्हें चश्मा भी मुफ्त में दिया गया । आंख की जांच कराने के लिए सबसे अधिक भीड़ रही । लगभग 2500 सौ मरीजों की जांच किया गया ।
विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अमित चौधरी , डॉक्टर सचिन गिरी, डॉ नलिनी मिश्रा , डॉ विपिन चौधरी , डॉक्टर नेहा वर्मा ,डॉ अनुराग तिवारी, डॉ वैभव राज , डॉक्टर डीबी सिंह, डॉ अभय प्रताप सिंह आदि चिकित्सकों के द्बारा निःशुल्क जांच किया गया ।
इस अवसर पर अधिवक्ता तारकेश्वर मिश्र , क्रांति सिंह , भाजपा नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा , डॉ आर एस एन तिवारी आदि लोग रहे ।
Leave a comment