Accidental News / दुर्घटना की खबरें

ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी


महराजगंजआजमगढ़ ।थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई| घटना महराजगंज -कप्तानगंज मार्ग स्थित देवनपुर के पास हुई, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया | हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नहीं हो पायी है | बताया जा रहा है कि वह महराजगंज से कप्तानगंज की तरफ साईकिल से जा रहा था, तभी अचानक तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी | टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधेड ट्रक के नीचे आ गया और मृतक का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से कुचल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बराया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है उसके पहचान के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |उन्होंने बताया कि मृतक के जेब से दस दस की दो नोट व एक पांच रुपये का एक सिक्का मिला है जो उसके थैले में रख दिया गया है | वैसे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh