बूढ़नपुर चौक पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना, बच्चे की गई जान
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के बूढ़नपुर स्थित चौक पर ट्रक से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का रोल होकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अतरौलिया थानाक्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी शिवा राजभर पुत्र सोहित राजभर उम्र लगभग 14 वर्ष बूढ़नपुर बाजार किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान बगल के ही शिवपाल राजभर पुत्र मित्तू राजभर उम्र लगभग 6 वर्ष भी उसके साथ बाजार चला गया। वह लोग साईकिल से बूढ़नपुर चौक पर पहुंचे तो पीछे से ऑटो ने उन्हें हल्की सी टक्कर मार दी। इससे वह लोग गिर गए और शिवपाल राजभर ट्रक के पिछले पहिया के नीचे आ गया और इससे वह घायल हो गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा बूढ़नपुर में ही जाम हटवा रहे थे। जैसे ही उन्होंने दुर्घटना की जानकारी हुई वह तत्काल निजी वाहन से घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पहुंचाये जहां डॉक्टरों ने घायल बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि शिवपाल राजभर दो भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।















































































Leave a comment