अम्बेडकरनगर में भीषण सड़क हादसा: डेंटिस्ट डॉक्टर की मौत, पत्नी और बेटा घायल
अम्बेडकरनगर। जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डेंटिस्ट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अकबरपुर-महरुआ मार्ग पर सुखारीगंज के पास ब्रह्मबाबा स्थान के समीप हुआ, जब एक डग्गामार उमंग प्राइवेट बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।हादसे का विवरण जानकारी के अनुसार, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के इल्तिफातगंज रोड निवासी डेंटिस्ट डॉक्टर मनीष पांडेय अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रहे थे। उनकी कार जैसे ही सुखारीगंज के पास पहुंची, वैसे ही अकबरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार उमंग प्राइवेट बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे में कार चला रहे डॉ. मनीष पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में ही फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया। अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे डॉक्टर के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में घायल हुए परिवार के अन्य सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया परिवार में मचा कोहराम
इस भीषण दुर्घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है डॉक्टर मनीष पांडेय की असमय मौत से उनके परिजनों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गईबस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ या अन्य कोई वजह थी, इसकी जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अकबरपुर-महरुआ मार्ग पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है l परिवार के लोगों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर घर ले जाया गया l डॉक्टर के परिवार में तथा उनके शुभचिंतकों में गहरा शोक है सूचना के अनुसार डॉक्टर साहब का अंतिम संस्कार कल सुबह 9:00 बजे किया जाएगा l
Leave a comment