Accidental News / दुर्घटना की खबरें

अनियंत्रित कार नहर में पलटी, कई घायल

महाराजगंज आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के एदिलपुर स्थित नहर में बुधवार की रात लगभग ग्यारह बजे अनियंत्रित कार नहर में पलट गई। इससे कार में सवार लोग घायल हो गए। हालांकि नहर में पानी कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि महराजगंज थानाक्षेत्र के नरोत्तमपुर पटवारी गांव निवासी स्वर्गीय राजकिशोर राजभर के पुत्र अमरनाथ राजभर की शादी अतरौलिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी मुन्नीलाल राजभर की पुत्री अजीता से तय हुई थी। बुधवार को बारात तय समय पर दादर गांव में पहुंच गई लेकिन कार सवार तीन लोग रास्ता भटक गए। इसके वजह से वह लोग इधर-उधर काफी देर तक घूमते रहे। वह लोग लगभग ग्यारह बजे के करीब एदिलपुर स्थित नहर के पास पहुंचे और मोड़ की जानकारी न होने के चलते कार नहर में जा गिरी। कार पूरी तरह से पलट गई। कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। हालांकि किसी तरह से वह लोग कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। सुबह होते ही यह जानकारी जब गांव वालों को हुई तो भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार को किसी तरह से नहर से बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में महाराजगंज थानाक्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी सुनील कुमार राजभर ने बताया कि मेरे बड़े भाई विजय राजभर गाड़ी लेकर बारात आ रहे थे। रास्ता भटक जाने के कारण काफी देर हो गई। रात में मोड़ की जानकारी न होने के चलते वह गाड़ी को घूमा नहीं पाए और स्पीड होने के चलते कार सीधे नहर में जा गिरी। गाड़ी में कुल तीन लोह सवार थे जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh