Accidental News / दुर्घटना की खबरें

छात्र पर गिरा स्कूल का जर्जर गेट दबकर 8 साल के बच्चे की मौत


लखनऊ। प्रदेश के अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव के रहने वाले एक मासूम की मौत हो गई। वह प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। मंगलवार को वह स्कूल की छुट्टी के वक्त निकल रहा था, तभी स्कूल का जर्जर लोहे का गेट उसके ऊपर गिर गया। इससे छात्र को चोट आईं और वह लहूलुहान हो गया। टीचरों ने बच्चे को देखा, तो वह तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बच्चे का बहुत ज्यादा खून बह चुका था। मृतक बच्चा महज 8 साल का था, जिसका नाम अनुज था और वह प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। रोज की तरह वह कक्षा तीन में पढ़ने वाले अपने बड़े भाई कपिल के साथ स्कूल गया था। छुट्टी के दौरान स्कूल से निकलते समय अचानक स्कूल का जर्जर गेट गिर गया। गेट छुट्टी में स्कूल से निकल रहे अनुज के ऊपर गिरा और अनुज दब गयां। हादसे में अनुज को बहुत ज्यादा चोट आई और वह खून से लथपथ हो गया। स्कूल टीचर बच्चे को आनन-फानन में अलीगढ़ के अस्पताल ले गए। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बच्चे को देखने के लिए अलीगढ़ पहुंचे, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। अनुज की मां गुड़िया देवी, भाई कपिल, बहन पायल और कृष्णा का उसकी मौत के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। अनुज के पिता अनिल कुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। इससे पहले भी अनिल कुमार के एक बेटे की मौत हो गई थी। पहले उनका एक बेटा ट्रैक्टर के नीचे आ गया था। हादसे में बेटे की जान चली गई थी। अब अनुज की मौत हो गई. अनुज अपने पिता अनिल का छोटा बेटा था और पिता का लाडला था। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय का गेट काफी दिनों से जर्जर स्थिति में था। गेट को एक रस्सी से बांध रखा था। अगर जर्जर गेट को पहले ही सही कर दिया जाता, तो यह हादसा होने से बच जाता।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh