Accidental News / दुर्घटना की खबरें

20 फीट उछलने के बाद पेड़ों में जा फंसी विधायक के भतीजे की कार, कार में लगी आग, तीन घायल, पुलिस को मंगवानी पड़ी क्रेन


कन्नौज। सड़क पर अचानक आए गड्ढे से बचने के लिए ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने से अनियंत्रित हुई मारूती ऑल्टो कार 20 फीट ऊपर उछल गई। करीब 100 फीट दूर सड़क किनारे स्थित शीशम के दो पेड़ों के बीच जा फंसी। कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार कानपुर में कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार का भतीजा, उसकी मासूम भांजी समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने के बाद कार से घायलों को निकालकर उन्हें नर्सिंगहोम भिजवाया, जहां से तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। विधायक के भाई शरद कटियार का बेटा ध्रुव (20) गुरसहायगंज कोतवाली के गांव सराय प्रयाग निवासी रिश्तेदार निर्मित कटियार के घर आया था। सोमवार को निर्मित कटियार का बेटा अर्श (18) कटियार कार से ध्रुव व उसकी तीन साल की भांजी अन्नी को कार में बैठाकर दोपहर करीब 12 बजे नवादा की ओर आ रहे थे। तभी सड़क पर अचानक गड्ढा आने पर अर्श ने ब्रेक लगाने के प्रयास में एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार की रफ्तार और अधिक हो गई गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का पहिया गड्ढे में जाते ही कारण हवा में 20 फीट उछल गई और पास स्थित शीशम के दो पेड़ों के बीच जा फंसी। कार में स्पार्किंग के साथ ही आग लग गई। आवाज सुनकर मदद को दौड़े ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर किसी तरह से आग बुझाई। किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह से कार को पेड़ से नीचे उतरवाया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh