शादी में जा रही टेम्पो को एक्सीडेंट कर भाग रही बेलोरो ने मारी टक्कर, एक की मौत कई गम्भीर रूप से घायल : आज़मगढ़
लालगंज (आजमगढ़) : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कोटा बाजार के समीप नमाज पढ़ कर जा रहे अधेड़ को धक्का मार कर भागने के चक्कर बोलेरो ने टेम्पो को पिछे से जोरदार टक्कर मारा टेम्पो चबूतरे से टकरा गया जिसमे सवार सभी घायल हो गए । बरदह थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी बड़कू सरोज के लडके की शादी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव निवासी अच्छेलाल के लडकी से पल्हना मन्दिर मे होना तय था। बरदह थाना के बरदह गांव से दोपहर आटो रिक्शा से सवार होकर लोग शादी में पल्हना जा रहे थे कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे कोटा बाजार के समीप इजहार अंसारी 48वर्ष पुत्र नन्हकू निवासी कोटा बुजुर्ग को धक्का मार कर भाग रही बोलेरो ने टेम्पो में धक्का मार दिया जिसमे सवार कलावती 40 वर्ष पत्नी पतिराम मेहनगर जनपद आजमगढ़ , कुसुम सरोज 40 वर्ष पत्नी कन्हैया निवासी मसीरपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ , सुनील उर्फ सोनू 32 वर्ष पुत्र बड़ेलाल , मुन्नी 6 वर्ष पुत्री सुनील उर्फ सोनू , अजय कुमार 6 वर्ष पुत्र राम जनम , नीलम 25 वर्ष पत्नी भीम , विमलेश प्रजापति 25 वर्ष पुत्र सदाबृज , प्रीति 11 वर्ष पुत्री राजकुमार , शिल्पा 3 वर्ष पुत्री मुनील सरोज , सिलोचन 30 वर्ष पुत्र मनील , विमलेश 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सदाबृज , शुक्लवता 58 वर्ष पत्नी जयराम निवासी बरदह थाना बरदह जिला आजमगढ , सुधा 35 वर्ष पत्नी दूधनाथ , रानी 8 वर्ष पुत्री राजेश , कमला 38 वर्ष पत्नी शोभनाथ निवासी बेलऊ , थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ़ घायल हो गये । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया ।इजहार के घायल होने कि जानकारी बाद में लोगों को हुई जानकारी होते ही उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । परिजन शव ले कर घर चले गए ।
Leave a comment