मिनी ट्रक की चपेट में आ ने से बालक की मौत : जौनपुर
खेतासराय जौनपुर 6 मार्च जौनपुर खेतासराय निवासी इश्तियाक कुरैशी की लड़की की शादी में आए हुए सुभान पुत्र वसीम उम्र लगभग 9 वर्ष आजमगढ़ तकिया से शादी में शामिल होने के लिए खेतासराय इश्तियाक कुरेशी के घर आया हुआ था शादी का कार्यक्रम तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में हो रहा थाकि शादी में शामिल होने के लिए खेतासराय में आया हुआ सुबहान रोड को पार कर तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में हो रहे कार्यक्रम में जा रहा था तभी वह डी सी एम की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना घर से ही आमजन लोगों ने जौनपुर शाहगंज मार्को जाम कर दिया मौके पर तुरंत थाना अध्यक्ष खेता सराय मय फोर्स, एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा सीओ सर्कल के अधिकारी व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर 15 मिनट के बाद में किसी तरह से रोड को खुलवाया ड्राइवर सहित गाड़ी को थाने पर लाकर उचित कार्यवाही की जा रही है थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया















































































Related Posts
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन
Leave a comment