Accidental News / दुर्घटना की खबरें
टेलर की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु
Feb 11, 2021
4 years ago
13.1K
फरिहा/मुहम्मदपुर, (आज़मगढ़)।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फरिहाँ मार्ग पर ग्राम अहिआई के पास के पास टेलर की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि गम्भीरपुर थाना क्षेत्र से रंजीत पट्टी निवासी राम दुलारे यादव उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र रामदेव यादव अपने घर से किसी कार्य से फरिहा जा रहे थे कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फरिहां मार्ग पर ग्राम अहिआई के पास मुहम्मद्पुर की तरफ से जा रही टेलर ने पीछे धक्का मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मुकामी थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया व पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।















































































Leave a comment