National News / राष्ट्रीय ख़बरे

महिलाओं ने मनाया धूमधाम से करवा चौथ का त्यौहार

बिलरियागंजआजमगढ़:आज बाजार में सुबह से ही हर तरफ महिलाओं की हलचल दिखाई दे रही थी ।महिलाएं अपने व्रत में प्रयोग होने वाली आवश्यक सामानों की खरीदारी करती दिखाई दी । आपको बताते चलें कि दिवाली से ठीक पहले मनाया जाने वाला खूबसूरत पर्व है करवाचौथ। पति-पत्‍नी या प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्‍यार को और भी मजबूत बनाते हुए यह त्‍योहार सदियों से मनाया जा रहा है। पहले करवाचौथ उत्‍तर भारतीय राज्‍यों में ही मनाया जाता था, लेकिन अब करवाचौथ की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है। इस बार करवाचौथ 4 नवंबर, बुधवार को मनाया जा रहा है। करवा चौथ पर सुहागन महिलाएं पूरे दिन का व्रत रखती हैं। रात को चांद निकलने पर उसकी पूजा के बाद ही व्रत पूरा होता है। इस दिन पति अपनी पत्‍नी को कुछ खास गिफ्ट भी देते हैं, या फिर अपनी प्रिय पत्‍नी का खास ख्‍याल रखते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh