National News / राष्ट्रीय ख़बरे

Manipur CM N Biren Singh resigns: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने गवर्नर अजय कुमार भल्ला को इस्‍तीफा सौंपा. मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन

 मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. मैं मणिपुर के प्रत्‍येक नागर‍िकों के हितों की रक्षा के लिए समय पर की गई कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकास कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का अत्यंत आभारी हूं.”
बतादे कि,मणिपुर इस वक्त राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है, पिछले करीब दो साल से जारी हिंसा के बीच रविवार को सीएम एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बढ़ते मतभेदों के बीच उन्होंने इंफाल के राजभवन में गवर्नर अजय कुमार भल्ला को अपना त्यागपत्र सौंपा. खास बात यह है कि आज मणिुपर सरकार को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत करनी है. इससे ठीक एक दिन पहले सीएम ने पद छोड़ दिया है. मणिपुर में इस वक्‍त बीजेपी की सरकार है. एन बीरेन के खिलाफ बढ़ते गतिरोध के बीच विधायकों के एक बड़े गुट ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी दी थी. चलिए हम आपको मणिपुरी पॉलिटिकल क्राइसेस से जुड़े 5 बड़े अपडेट के बारे में बताते हैं.

अमित शाह ने दिल्‍ली बुलाया
एन बीरेन ने रविवार सुबह-सुबह दिल्‍ली पहुंचे. उन्‍हें मुलाकात के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तलब किया था. उन्‍होंने प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में गृह मंत्री को अवगत कराया. अपनी ही पार्टी के विधायकों में बढ़ते गतिरोध को देखते हुए अमित शाह परिस्थितियों को अच्‍छे से भांप चुके थे. ऐसे में एन बीरेन को पद से इस्‍तीफा देने का निर्देश दिया गया.

संबित पात्रा को सौंपी गई बड़ी जिम्‍मेदारी
अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने सांसद संबित पात्रा को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई. उन्‍हें मणिपुर में शांतिपूर्वक पूरे विवाद को निपटाने के लिए एन बीरेन के साथ प्रदेश भेजा गया. पात्रा पहले सीएम के साथ राजभवन इस्‍तीफा देने के लिए पहुंचे, फिर उन्‍होंने राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ पूरे विवाद पर चर्चा की.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh