National News / राष्ट्रीय ख़बरे

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, कई लोग लापता

 

 

बिहार से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बिहार के कटिहार जिले में आज (19 जनवरी) सुबह एक बड़ा नाव हादसा हो गया है। जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए हैं। वहीं कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर करीब 18 लोग सवार थे। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे, डेंगी नाव गोलाघाट से सकरी गली के लिए रवाना हुई। नदी के बीच धारा में पहुंचते ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन कई यात्री डूब गए।

 

हादसे की सूचना मिलने पर SDRF और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है ऐसे में लापता लोगों की तलाश जारी है मौके पर स्थानीय लोग और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए। बचाव कार्य के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में बीडीओ दुर्गेश कुमार, सीओ स्नेहा कुमारी और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि ‘नाव पर कुल 18 लोग सवार थे। इनमें से 11 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। 3 शव बरामद किए गए हैं और बाकी 4 लोगों की तलाश जारी है।’

 

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिसके चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया। प्रशासन मामले की जांच- पड़ताल में जुटा हुआ है। साथ ही इस घटना ने नावों की सुरक्षा और क्षमता से अधिक भार उठाने की समस्याओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh