National News / राष्ट्रीय ख़बरे

सीएम अरविन्द केजरीवाल को ‘सुप्रीम’ राहत पर तेज हुई सियासत

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। इसके बाद राजधानी से लेकर पूरे देश में सियासत भी तेज हो गई है। आप समेत सभी विपक्षी नेताओं ने इसे सत्य की जीत बताते हुए मोदी सरकार व बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। वहीं बीजेपी ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि अंतरिम जमानत का मतलब यह नहीं है कि आप बरी हो गए हैं। ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसला सुनाया और ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका को बड़ी पीठ के पास भेज दिया।

सियासत.....

बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश : आतिशी
सत्तारूढ़ दल ने भगवा पार्टी से पूछा कि केजरीवाल को सीबीआई ने क्यों गिरफ्तार किया और उसे अपना अहंकार खत्म करने को कहा। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी को पता था कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल) राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है, उन्हें पता है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिल जाएगी। इसीलिए उन्होंने एक और साजिश रची और जिस दिन सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर सुनवाई होनी थी, उससे एक दिन पहले उन्होंने सीबीआई से गिरफ्तार करा दिया।

अपना अहंकार खत्म करे भाजपा : भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएमएलए एक काला कानून है। इसके तहत जमानत के प्रावधान इतने कठिन हैं कि जमानत मिलना लगभग नामुमकिन है। 

मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अपना अहंकार खत्म करें और दूसरी पार्टियों के खिलाफ साजिश रचना बंद करें। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।उन्होंने कहा कि सबसे पहले निचली अदालत ने उन्हें जमानत दी और कहा कि ईडी पूर्वाग्रह से काम कर रही है तो, आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत बहुत बड़ी बात है। केंद्र को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें ईडी मामले में जमानत दे देगा।

अंतरिम जमानत, अपराध से राहत नहीं : सहरावत
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि अंतरिम जमानत किसी के द्वारा किए गए अपराध से राहत नहीं है।

 अंतरिम जमानत में मामला आगे बढऩे पर व्यक्ति को जेल से बाहर रहने का प्रावधान है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अरविंद केजरीवाल ने कोई घोटाला नहीं किया है, कि वह भ्रष्टाचार में शामिल नहीं थे।

यह जांच एजेंसी और न्यायपालिका के बीच का फैसला : सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह जांच एजेंसी और न्यायपालिका के बीच का फैसला है। 


कोर्ट का स्पष्ट फैसला आने दीजिए। लेकिन दिल्ली की जनता यह भलीभांति जानती है कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी मामले में भ्रष्टाचार किया है, वैसा ही मामला इस बिजली घोटाले का है, जहां दिल्ली की जनता को लूटने की कोशिश की जा रही है।

देश का समय बर्बाद ना करें गृहमंत्री : संदीप पाठ
आप नेता संदीप पाठक ने कहा, आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला ऐतिहासिक है।

 सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा द्वारा रचित तथाकथित शराब घोटाले को ध्वस्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी जमानत देते वक्त कई महत्वपूर्ण बातें कही थी कि कोई भी सुबूत नहीं मिला है और ईडी पक्षपाती है। केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी गैर कानूनी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh