National News / राष्ट्रीय ख़बरे
बिहार की कुर्सी ,तेजस्वी या नीतीश
बिहार में वोटों की गिनती जारी
243 सीटों पर 3 चरणों में हुआ मतदान
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच लड़ाई
सभी सीटों के रुझान आना शुरू.
मधुबन, गोविंदगंज सीटों पर कैसा ट्रेंड
मधुबन राणा रणधीर – 2776 वोट मदन प्रसाद साहू – 1679 वोट गोविंदगंज सुनील मणि तिवारी – 1992 वोट ब्रजेश पांडेय – 1119 वोट रक्सौल प्रमोद सिन्हा - 3409 सुरेश यादव निर्दलीय - 2696 मोतिहारी प्रमोद कुमार 2123 ओमप्रकाश चौधरी - 3175
बिहार में अबकी बार केकर होई सरकार?
बिहार में लगभग सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि बिहार त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ रहा है. सुबह 10.17 बजे तक 243 में से कुल 237 सीटों के रुझान आए हैं इनमें से 111 पर महागठबंधन, एनडीए 106 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि अन्य 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अगर यही तस्वीर बनी रही तो बिहार में किसी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है.
रुझानों में अब कड़ा मुकाबला
बिहार के रुझानों में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. पहले जहां महागठबंधन एक तरफा बढ़त बनाए हुए था, अब रुझानों में कड़ा मुकाबला हो रहा है. महागठबंधन 110 और एनडीए 107 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, राजद सबसे आगे
सुबह दस बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 119 सीटों का रुझान आ गया है. इनमें राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राजद 34 सीटों पर आगे और भाजपा 31 सीटों पर आगे है. जदयू 24 और कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
Leave a comment