Crime News / आपराधिक ख़बरे

आजमगढ़ जिले में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजस्थान के दौसा जिले के लवान गांव निवासी सूरज बैरवा को शादी का झांसा देकर 1.05 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। विवाह के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन शौच का बहाना बनाकर फरार हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत रौनापार थाने में दर्ज कराई है।

सूरज बैरवा, जो दिल्ली के प्रहलाद विहार, कृष्णा कॉलोनी में रहकर काम करता है, ने बताया कि उसकी मुलाकात बबलू नामक युवक से हुई थी, जिसने उसकी शादी कराने का वादा किया। 13 जून को सूरज को आजमगढ़ बुलाया गया और रोडवेज के पास एक होटल में ठहराया गया। वहां बबलू और साधना नाम की महिला ने सूरज को एक लड़की से मिलवाया। कुछ ही घंटों में साड़ी, सिंदूर और माला लाकर घर में शादी की रस्म पूरी कर दी गई। इस दौरान लड़की के कथित परिजन भी मौजूद थे।
सूरज ने बताया कि शादी के नाम पर उससे 60 हजार रुपये ऑनलाइन, 30 हजार नकद, 10 हजार पहले और 5 हजार रुपये सामान खरीदने के नाम पर वसूले गए। शादी के बाद सूरज और दुल्हन को भंवरनाथ बस स्टेशन ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रवाना होना था। लेकिन शाम 5 बजे दुल्हन ने शौच जाने का बहाना बनाया और मंगलसूत्र लौटाकर फरार हो गई। उसने सूरज से कहा, "जिसने शादी कराई है, उसी को लेकर चले जाओ।"
पीड़ित सूरज ने रौनापार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश में जुट गई है। यह घटना क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh