Crime News / आपराधिक ख़बरे

राकेश यादव आजमगढ़िया नामक युवक ने सोशल मीडिया पर फैलाई अफ़वाह,कुंभ स्नान को लेकर थी अफवाह मामले में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


आजमगढ़। प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले को लेकर आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सउदी अरब से 11 श्रद्धालुओं के ठंड से मरने की अफवाह फैलाई। जैसे ही यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस हरकत में आई और उसने उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके पासपोर्ट के निरस्तीकरण की कार्रवाई में जुट गई।
मंगलवार को महाकुंभ को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई। इस पोस्ट के जरिये व्यक्ति ने लिखा कि कुंभ स्नान में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। आपातकालीन आईसीयू कैंप मरीजों से खचाखच भरे हैं। इस पोस्ट के फैसबुक पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि उक्त पोस्ट को फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव आजमगढ़िया द्वारा वायरल किया गया है। वह वर्तमान में सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि उक्त युवक फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसके पासपोर्ट के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh