Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आग लगने से रिहायशी की भारी नुकसान, गैस सिलेंडर भी किया विस्फोट

नदवासराय (मऊ )।घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चद्रापार के भटौली उदमतिया गांव में सोमवार की रात्री मे एक व्यक्ति के रिहायशी मड़ई मे अज्ञात कारणों से आग लगने से उसमें रखे गैस सिलेंडर के फट जाने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। संयोग अच्छा था कि आग लगने के कुछ देर बाद उसकी आंच से परिवार के लोग जाग गए पूरा परिवार मंड़ई से बाहर निकल आया और भाग कर अपनी जान बचा लिया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी , ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के चंद्रापार  ग्राम पंचायत के मौजा भटौली उदमतिया निवासी जितेंद्र पुत्र रामदास चौहान का रिहायशी मंड़ई का  ही मकान है। जिसमें गृहस्थी के सारे सामान रहन-सहन सब इसी मंडयी में  होता है जितेंद्र एक माह प्राइवेट नौकरी के चक्कर में मुंबई गए हुए हैं। सोमवार की रात्रि उनका परिवार खाना  खाकर मंड़यी  मे सो गया।और रात्री मे लगभग दो बजे अज्ञात कारण से मंड़ई मे आग लग गई जिसकी आंच से बुजुर्ग रामदास चौहान की नींद टूट गई जिसने मंड़ई मे लगी आग देख चिल्ला कर बहु और पोतियों को मंड़यी से बाहर ले गए और  जान बचाया।इस बाबत रामदास ने बताया कि एक तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूसरे मंडयी मे रखे गैस सिलेंडर हटाने  हेतु कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जूटा पा रहा था। यदि गैस सिलेंडर हटा दिया गया होता तो ग्रामीणों के मदद से कुछ सामान बचाया जा सकता था। देखते ही देखते मंड़़यी रखा गैस सिलेंडर फट गया और खाने पीने की सारी सामग्री चावल ,दाल, आटा, गेहूं, चारपाई, ओढ़़ना ,बिस्तर ,सब जलकर राख हो गया।इधर ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए जितेन्द्र कुछ दिन पहले मुंबई बाहर कमाने गया है।आग से हुए नुकसान को देख जितेन्द्र की पत्नी सिंधू को सदमा लग गया है जो कभी हंस रही है तो  कभी दहाड़ें मारकर रो रही है। जिसके रोने से परिवार में मातम छा गया है संपूर्ण ग्राम पंचायत में घटना की चर्चा हो रही है। परिवार के पास एक जून का खाना बनाने के लिए समान नहीं बचा है यदि कोई देगा तभी परिवार को भोजन मिल पाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh