Crime News / आपराधिक ख़बरे

जमीन विवाद में मां और बहन को जिंदा जलाया, वजह जान दहल जाएगा दिल, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बस्ती. जिले के कप्तान गंज थाने के क्षेत्र के सेठा गांव में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिल कर अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया, जिसमें से से एक बेटा मृतिका का सगा और दूसरा सौतेला बेटा है. जमीन के लालच में अंधे हो चुके दो भाइयों ने रिश्तों को बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से चौकी पर दोनों जले हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी के बाद एसपी गोपाल चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. मामले में दोनों भाइयों समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आप को बता दें मृतिका के पति की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है. मरने से पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के नाम कुछ जमीन और दोनों बेटों के नाम पर जमीन को वरासत कर दिया था. पिता के मरने के बाद जब दोनों बेटों को इस की जानकारी हुई तो उन्होंने इस का विरोध किया और जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बनाने लगे. इसके बाद जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ और उस में सुनवाई चल रही थी. 5 दिसंबर को मुकदमे में मृतिका मां और बेटी को गवाही होनी थी. उस से एक दिन पहले उनका जला हुआ शव घर के कमरे से बरामद हुआ है.
मृतका की दूसरी बेटी और दामाद ने मृतिका के दोनों बेटों और एक पटीदार पर हत्या कर शव जलाए जाने का आरोप लगाया है. मृतिका की बेटी का कहना है कि जब सुबह में उसने अपनी बहन को फोन किया तो कई बार बेल जाने के बाद भी फोन नहीं उठा तो पड़ोस की एक लड़की से बात कराने के लिए फोन किया. जब पड़ोसी लड़की उस घर में गई तो वह घबरा गई. उसने फोन पर रोते हुए बताया कि घर के कमरे से धुंआ निकल रहा है. इसके बाद दूसरी बेटी ने गोरखपुर में अपने मामा को फोन किया. उन्होंने थाने पर इस की सूचना दी. मृतिका की बेटी का आरोप है कि उसके दोनों भाइयों ने घटना को अंजाम दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh