Education world / शिक्षा जगत

विश्वविद्यालय में डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग पर कार्यशाला का आयोजन


जौनपुर. कुलपति प्रो. वंदना सिंह के दिशा निर्देशन में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में विश्वेश्वरैया सभागार में  डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग" विषयक कार्यशाला का आयोजन हुआ । कार्यशाला के मुख्य वक्ता  दुबई की 360 ग्रोथ हैकर्स के डिजिटल और सोशल मीडिया हेड मिथिलेश तिवारी ने कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग की महत्वपूर्ण अवधारणाओं से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का सही उपयोग करके व्यवसायों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। कार्यशाला के दुसरे  दिन श्री तिवारी ने उभरते हुए सोशल मीडिया टूल्स और ट्रेंड्स के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग में लगातार नए-नए ट्रेंड्स और तकनीकों का आना व्यावसायिक सफलता के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों को सोशल मीडिया मार्केटिंग की रणनीतियों को और प्रभावी बनाने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नए अवसरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक कौशल प्रदान करना है।  कार्यक्रम का संचालन छात्रा  श्रेया मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम में  श्याम त्रिपाठी एवं  प्लेसमेंट सेल के मुख्य छात्र सदस्य दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, शिवांश श्रीवास्तव, हरी ओम साहू, आर्यन पाण्डेय ,आयुष गुप्ता एवम् आदि छात्र उपस्थित रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh