International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, रात भर में 158 को मार गिराया

 

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) जंग (War) में अब तक कई हजार लोग मारे जा चुके हैं. युद्ध को चलते 2 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन दोनों देशों के बीच कोई बात बनती नजर नहीं आ रही है. दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. अब यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. रूस के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रूस ने 150 से ज्यादा यूक्रेन ड्रोन (Drone) मार गिराए हैं.
रक्षा मंत्रालय ने 1 सितंबर को कहा कि रूस एयर डिफेंस ने रात भर में 158 यूक्रेनी ड्रोनों को रोका और खत्म कर दिया, जिनमें से दो मॉस्को शहर के ऊपर और 9 मॉस्को क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में थे. इनमें से 46 ड्रोन कुर्स्क क्षेत्र के ऊपर थे, जहां यूक्रेन ने हाल ही के हफ्तों में दूसरे विश्व युद्ध के बाद से रूसी धरती पर सबसे बड़ी घुसपैठ करते हुए अपनी सेना भेजी है. इसके अलावा 34 ड्रोन ब्रायंस्क क्षेत्र में, 28 वोरोनिश क्षेत्र में और 14 बेलगोरोड क्षेत्र में थे. यह सभी यूक्रेन की सीमा से सटे हुए हैं.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh