Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नहर में पानी आने से किसानों के चेहरे खिले

 

दीदारगंज- आजमगढ़।अवर्षण और बिजली के अभाव का दंश झेल रहे लालगंज के किसानों की आवाज   नव निर्वाचित सांसद  दरोगा प्रसाद सरोज ने गुरुवार को शारदा सहायक खंड 23 के प्रदेश स्तरीय  अधिकारियों  तक फोन से पहुँचाया  , जहां लंबी वार्ता के बाद शारदा सहायक खंड 23 की सभी शाखाओं में पानी छोड़ा गया ।

 उक्त आशय की जानकारी लालगंज सपा सांसद ने गुरुवार को बरदह में रुक कर स्थानीय पत्रकारों को अनौपचारिक  प्रेस  वार्ता के दौरान दिया ,  शुक्रवार को  शारदा सहायक की सभी शाखाओं में पानी लबालब देख  किसानों के चेहरे खिल उठे । उल्लेखनीय है कि  इस क्षेत्र में एक पखवारे से बरसात न होने के कारण धान की रोपाई बिजली पर निर्भर हो गई थी , अत्यधिक लोड के कारण बिजली की सप्लाई भी बंद हो जा रही थी  जिसे लेकर किसानों में चिंता के भाव व्याप्त थे । नहरो में पानी आते ही किसान धान की रोपाई में जुट गए है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh