National News / राष्ट्रीय ख़बरे

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता 'बंदा जेल से बाहर न आ जाए, पूरा सिस्टम इसमें लगा'

नई दिल्ली।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार CBI ने शराब घोटाले मामले में अरेस्ट कर लिया है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया. साथ ही कहा कि पूरा सिस्टम इसी कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए. ये क़ानून नहीं है. ये तानाशाही है, इमरजेंसी है.

सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि उनके पति को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को जमानत मिल गई थी, और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तुरंत स्टे ले लिया. उन्होंने कहा कि अगले ही दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपी बना दिया और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए. यह तानाशाही है, यह आपातकाल है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh