Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मछलीशहर लोकसभा चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना ,महिलाओं ने बढचढ कर लिया हिस्सा


जौनपुर ।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर से जौनपुर  व  मछलीशहर सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए पोलिग पार्टियों रवाना कर दी गई है और तैयारी पूरी करने का दावा किया गया है।


बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर से लोकसभा क्षेत्र जौनपुर  व मछलीशहर में चुनाव मतदान आज होगा। इसके लिए 16000 मतदान कर्मचारी, रिजर्व कर्मचारी 2000 लगाए गए जो चुनाव करायेगे। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टि 18000 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं । छोटे बड़े 2000 वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर रवाना हुई है। कुल 3510 मतदान केंद्र हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से पोलिंग पार्टिया रवाना हुई ।जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी ना आने पर रिजर्व मे रखे गए कर्मी मे 700 से अधिक कर्मचारियों को दायित्व की जिम्मेदारी सौंप गई।  मतदान कर्मी भीषण गर्मी में काफी परेशान दिखे, महिला कर्मी भी परेशान रही।पोलिग पार्टी रवाना होने के दौरान जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मादङ व दोनों लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ने निरीक्षण किया ।जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

 हालांकि इस दौरान काफी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई, लेकिन मेडिकल की कोई व्यवस्था नहीं थी। विधानसभा वार वाहनों को  लगाया गया था और जिन्हें पोलिंग पार्टियों को लेकर देर शाम तक रवाना होते रहे। और रात तक मतदान केंद्र पर पहुंचते रहे।

अधिकारियों में रिजर्व रखे गए मतदान कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है जरूरत पड़ने पर जिससे उनको ज़िम्मेदारी दी जा सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh