Accidental News / दुर्घटना की खबरें
दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत
Mar 27, 2023
2 months ago
4.1K
बिलरियागंज। थाना बिलरियागंज की गोरिया बाजार के पास रविवार की रात में दो बाईकों की भिड़ंत हो गई जिसमें पैंतीस वर्षीय युवक की मौत होगई। मृतक दीपक पुत्र फुलबदन निवासी पथर पुरवा शांती पुर है। वह घर से बाइक से बिलरियागंज बाजार किसी काम से गया था। वापस लौटते समय रात में सात बजे जलालपुर गोरिया बाजार के बीच मे सामने से तेज रफ्तार से आती बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें दीपक को गंभीर चोटें आ गईं और घटना स्थल पर मौत हो गई और मौके पर भीड़ जुट गई। जिसमें ग्राम के प्रधान सहित दर्जनों लोगों ने सी एच सी बिलरियागंज लाया । जहां डाक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए जनपद भेज दिया।






































Leave a comment