Latest News / ताज़ातरीन खबरें
Azamgarh News: होली पर्व प्रेम का पर्व, घर में ही खेले और परिवार को पूरा समय दे, सादगी की होली
Mar 2, 2023
4 weeks ago
3K
बिलरियागंज / आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज में होली पर शान्ति भंग न हो और सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर होली खेले और जुलूस में शराब आदि का सेवन ना करें और राजनीतिक गाने व भद्दे गीत का प्रयोग कतई ना करें समाज में हमारी मां बहन बेटियां भी है होली गीत का प्रयोग करें और होली सम्बंधित ही गाने ही गाये और बड़ों की सेवा करे और उनके बातो को सुने और शराब आदि का सेवन से बचें मौके पर उपस्थित सीओ सगड़ी,एस ओ बिलरियागंज ब्रह्मदीन पांडेय, व एस आई योगेन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमें सभी को जानकारी दी गई मौके पर उपस्थित विरेन्द्र विश्वकर्मा,अमित गुप्ता ,जैय प्रकाश सोनकर, राधेश्याम गुप्ता, अरविंद गुप्ता, श्रवण यादव, अनिल गुप्ता, जयप्रकाश,अजय,गोरख प्रसाद, दुर्गा गुप्ता,अजय ,पंकज, मेवालाल,रवि अजय रावत ,धीरज राजभर आदि उपस्थित रहे।






































Leave a comment