●पुलिस ने जताया हत्या का शंका पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जौनपुर शाहगंज मार्ग पर स्थित जपटापुर बाजार के पास शनिवार रात बाइक से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक शिवकुमार बाइक चालक ने बताया कि खजुरा गांव का निवासी जब वह अपना निजी काम काज कर घर जा रहा था । इसी बीच एक युवक जपटापुर बाजार के समीप उससे लिफ्ट मांग रहा था शिवकुमार ने उसे अपने बाइक पर बैठा कर घर की तरफ निकल पड़ा इसी बीच बीच रास्ते में वह जैतापुर बाजार से थोड़ी दूर पर गिर पड़ा जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी देवानंद बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी तथा बाइक व चालक दोनो को कब्जे में ले लिया गया है।
Leave a comment