पर्स और मोबाइल चोरी कर भाग रही महिला चोरनी सहित दो किशोरी रंगे हाथ धराई
पुलिस द्वारा नही की गई कोई कार्रवाई जिससे चोरनी का हौसला बुलंद।
बदलापुर-स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक स्थित दुकान से सामान ले रही एक युवती की पर्स और एक छात्रा की मोबाइल फोन चोरी कर भाग रही एक महिला चोरनी सहित दो किशोरी को स्थानीय लोगो ने रंगे हाथ पकड़कर किए पुलिस के हवाले।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के रारीकला गांव निवासी एक युवक और सिंगरामऊ थाना क्षेत्र की एक छात्रा बदलापुर इंदिरा चौक स्थित दुकान से सामान ले रही थी।इसी दौरान एक महिला चोरनी और साथ मे दो किशोरी उक्त दुकान पर पहुंची और रारीकला गांव युवती का पर्स और सिंगरामऊ क्षात्रा की मोबाइल फोन चोरी कर वह भागने लगी। इसी दौरान उक्त युवती सहित क्षात्रा ने शोर मचाते हुए महिला सहित किशोरी को दौड़कर पकड़ लिए जहां भीड़ देखते हुए इंदिरा चौक स्थित पिकेट ड्युटी पर तैनात महिला कास्ट्रेवल नंदनी जी ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल और पर्स चोरी करने वाली महिला चोरनी सहित दोनो किशोरियों को पकड़कर कोतवाली ले जाने लगी जहां किशोरी ने मोबाइल फोन को रास्ते में फेक दी फिर उक्त कास्ट्रेवल ने फोन को उठाई और उन सभी को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस की पूछ-ताछ में उक्त महिला चोरनी ने सुल्तानपुर जनपद के करौंदी की निवासिनी बताते हुए रोने बिलखने का नाटक शुरू कर दी इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवती की पर्स और छात्रा की मोबाइल फोन दिलवाते हुए बिना कुछ कार्यवाई किए ही चोरनी को छोड़ दिए जिससे चोरनियो का हौसला बुलंद है।वही पुलिस द्वारा चोरनी पर कोई कार्रवाई नही करने से लोगो ने कोतवाली पुलिस की कार्य प्रणाली पर लोगो मे भारी आक्रोश है।
Leave a comment