श्रीराम ज्वेलर्स के मालिक को लूटने का प्रयास कर रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कटका गांव में पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की शाम आभूषण कारोबारी को पिस्टल सटाकर लाखों के आभूषण लूटने का प्रयास कर रहे बाइक सवार बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा की कोलाहलगंज बाजार में श्रीराम ज्वेलर्स नामक दुकान है। इसी थाना क्षेत्र के पदुमपुर निवासी एक युवक ने दो-तीन पूर्व दुकान पर जाकर अपना नाम हिमांशु यादव बताकर सात ग्राम वजनी सोने का झाला बनाने का आर्डर दिया था।
गुरुवार को वह दुकान पर पहुंचा और कहा कि घर चलकर झाला लेकर रुपये देगा। इस पर वीरेंद्र कुमार वर्मा अपनी बाइक और साथ में वह अपनी बाइक से चल दिया। बैजरामपुर मार्ग पर कटका गांव में पेट्रोल पंप के पास वह पेशाब करने के बहाने रुका। वीरेंद्र कुमार वर्मा भी रुक गए। इसी दौरान वह पिस्टल लगाकर आतंकित करते हुए उनके हाथ से आभूषणों व नकदी से भरा बैग छीनने लगा। जान बचाने के लिए वीरेंद्र कुमार वर्मा शोर मचाते हुए पेट्रोल पंप की तरफ भागे। पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर बदमाश पिस्टल लहराने लगा। साहस का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने घेर लिया और उसकी बाइक की चाबी निकालकर फेंक दी और उसे धर दबोचा। जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
Leave a comment