विकास का अभी यह ट्रेलर था,दोबारा सरकार बनने पर पूरी फिल्म दिखाएंगे_उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
जलालपुर अंबेडकर नगर । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जलालपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि दस मार्च को वोटों की गिनती होगी, उसके बाद सपा का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी कर दिया जाएगा। विकास का अभी यह ट्रेलर था। दोबारा सरकार बनने पर पूरी फिल्म दिखाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ को ही विधानसभा समझकर मतदान कराने का आह्वान किया। कहा कि विकास के लिए लक्ष्मी जी चाहिए तो कमल के फूल को खिलाना होगा। सुभाष राय नहीं जलालपुर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं विधानसभा का चुनाव केशव प्रसाद मौर्य लड़ रहे हैं ये समझ के वोट करें ।
प्रत्याशी सुभाष राय ने अपने संबोधन में कहा कि कमल के बटन का फूल दबाएंगे तो गरीब आदमी को पक्का मकान, शौचालय, बिजली और रसोई गेस का कनेक्शन मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी एवं संचालन विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्र , केसरी नंदन त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी गोकर्ण द्विवेदी, आरआर शुक्ला, किरण पांडे, रामप्रकाश यादव, अशोक उपाध्याय, विधानसभा मीडिया प्रभारी विकास निषाद,रामकिशोर राजभर, सत्य प्रकाश सिंह, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, श्याम बाबू गुप्ता, संजीव सिंह, देवेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष रण सिंह रवि, सुनील गुप्ता, हरिदर्शन राजभर, राजाराम मौर्य, अनिल वर्मा, दिवेश मिश्र, दिलीप यादव समेत तमाम भाजपाई व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
Leave a comment