अयोध्या जाके भी आख़िर रामलला के दर्शन क्यों नहीं करते अखिलेश - अनुराग ठाकुर
लखनऊ 26 फरवरी 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।। उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अखिलेश के मन में इतना ही रामप्रेम है तो पहले वो माफी मांगें रामभक्तों पर गोली चलाने के लिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आखिर गोली क्यों चलाई रामभक्तों पर। जिन्होंने राम भक्तों को भूना कर दो इनका ईवीएम सूना। मैं ता कहता हूं जनता से और ये इतने ही रामभक्त होते और इतना रामप्रेम जाग जाता तो कल दर्शन करने क्यों नहीं गये। किसने रोका था इनको। उन्होंने कहा कि आखिर अभी तक राम लला के दर्शन करने अखिलेश क्यों नहीं गये।
अखिलेश यादव अयोध्या तो जाते हैं, मगर प्रभु श्रीराम जी के दर्शन करने क्यों नहीं जाते ? pic.twitter.com/dZTrraT9ZL
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 26, 2022
अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये बड़े सवाल खड़े होते हैं कि अहमदाबाद बम धमाकों के आतंकी के समर्थन में खड़े हो जाते हैं। उनके पिता, परिवार को घर पर बुलाकर बिरयानी खिलाते हैं। जो लोग दाउद जैसे व्यक्ति से जमीन खरीदते हैं उनके समर्थन में अखिलेश खड़े हो जाते हैं। जहरीली शराब बेचने वाले रंगेश और अखिलेश का खेल देश के सामने नजर आने लगता है। जेल और बेल वाले इनके टिकटार्थी के रूप में इनकी सूची में नजर आते हैं। तो साफ नजर आता है कि भगवा विरोधी कैसे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव का बयान आपने देखा ही है। भगवा का विरोध करना इनको भारी पड़ेगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये लोग अनाब-शनाब बयान देते हैं। डिम्पल यादव आकर कहती हैं कि 18 हजार रुपये महीना पेंशन देंगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश बताएं देंगे 18000 रुपये महीना पेंशन। 300 रुपये महीना पेंशन देते थे ये लोग 18 हजार कहां से देंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विकास के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये एम्स अस्पताल मात्र चार साल के अंदर बना है। मोदी और योगी के कारण बना है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में या गैंगवार होती थी, जापानी बुखार होता था इससे जाने जाते थे। दोनों से मुक्ति दिया। माफिया और मच्छरों से मुक्ति दिलाने का काम किया। अतीक अहमद हों, मुख्तार अंसारी हों इनसे मुक्ति दिलाई या फिर बाकी भी हो और डेंगू से आगे भी मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी दर जब सपा की सरकार गई 2017 में तब 18 फीसदी थी वो कम करके मात्र तीन प्रतिशत रह गई है। रोजगार, स्वरोजगार के अवसर यहां पैदा हुए चार लाख करोड़ का निवेश आया। वन डिस्ट्रक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा मिला तो उससे 30 लाख लोगों को रोजगार स्वरोजगार के अवसर मिले आगे इसको हम दोगुना करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए जितना काम यूपी में हुआ है शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ। कांग्रेस तो नारा ही देती थी गरीबी हटाओ, गरीब मिट जाता था लेकिन गरीब नहीं हटती थी।
यूपी को माफिया मुक्त करने के बिना विकास संभव नहीं, ये हमारी सरकार ने किया - अनुराग ठाकुर
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि माफिया मुक्त करने के बिना यूपी में विकास नहीं हो सकता। सपा की सरकार की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि दुकानदार, रेहड़ी वाला, व्यापारी सबको तंग करते थे। इनसे हफ्ता लिया जाता था। इनके बच्चों को परिवार के लोगों को उठकर ले जाकर रंगदारी के काम होते थे। उन्होंने कहा कि जब से योगी की सरकार आई इसपर रोक लगी है। आगे भी लगी रहेगी। माफियामुक्त होगा, गुंडाराज मुक्त होगा तभी जाकर यूपी विकासयुक्त हो सकता है। अगर अपराध ही पनपेगा तो विकास नहीं हो सकता। हमने अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश करने की शुरुआत की। तब जाकर चार लाख करोड़ का निवेश आया। अगले पांच वर्षों में हम दस लाख करोड़ का निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में हम हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देंगे। जहां पर जमीनों पर कब्जे किये गये हैं सरकारी जमीन पर वहां बुलडोजर चलता रहेगा। मोद और योगी यूपी की जनता में लोकप्रिय है। यूपी के सुख दुख में मोदी और योगी हमेशा खड़े रहे हैं। गरीब के कल्याण की सोच कोई रखता है तो वो मोदी और योगी ही हैं। जो फर्टिलाइजर प्लांट सपा की सरकार में बंद हुआ था, जो चीनी मिलें बेच दी गई थीं। यहां पर जमीन तक नहीं मिली थी एम्स के लिए हमने जमीन भी दिलाई और पांच साल में एम्स बनाकर भी दे दिया चालू भी कर दिया। फर्टिलाइजर प्लांट भी चालू कर दिया। उन्होंने कहा कि ये अंतर है भाजपा और बाकी सरकारों में।
झूठे वादे करके वोट बटोरने का काम कर सकती सपा, लेकिन जनता इनपर विश्वास नहीं करती – अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये इनके बड़े बड़े वादे हैं 2004 में जब न्यू पेंशन स्कीम आई उसके बाद मुलायम और अखिलेश की दस साल सरकार रही और इन दस साल में ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं आई। आगे भी नहीं आई। इसलिए झूठे वादे करके वोट बटोरने का काम कर सकते हैं लेकिन जनता इनपर विश्वास नहीं करती है। सपा की सरकार में मुलायम और अखिलेश के समय बिजली नहीं आती थी बिजली के तारों पर कपड़े सुखाए जाते थे। ये उत्तर प्रदेश की जनता जानती है। वो जानते हैं जो बिजली देते नहीं थे तो मुफ्त में क्या देंगे। जो टोंटी चुराते हैं वो रोटी क्या देंगे। जनता ने पहले चार चरणों में दिल खोलकर कमल का बटन दबाया और आगे भी भारतीय जनता पार्टी को ही आर्शीवाद देगी। क्योंकि जो ईमानदार नेतृत्व है, विकास करने वाले हैं, गरीब का कल्याण करने वाले हैं ऐसे मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार को उत्तर प्रदेश फिर चाहता है। हमने जाति-धर्म से उठकर दिया सम्मान सबसे पहले गरीब कल्याण, सबसे पहले गरीब कल्याण।।
Leave a comment