Politics News / राजनीतिक समाचार

धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे : राजा भैया

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण में प्रतापगढ़ में भी वोटिंग होगी। इस बीच विधायक रघुराज प्रातप सिंह उर्फ राजा भैया का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस बयान में राजा भैया ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा था कि, कुंडा में कुंडी लगने जा रही है।

अखिलेश यादव के इसी बयान पर राज भैया ने पलटवार करते हुए कहा कि, धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि सात पीढ़ी लगाने के बाद भी कुंडा को कुंडी नहीं बनाया जा सकता है। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए वह बहुत धैर्य रखे हुए हैं।

बता दें कि, गुरुवार को अखिलेश यादव ने कुंडा विधानसभा सीट के छेउंगा बूढ़ेपुर में एक जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ जो दोबारा फिर न खुले। वहीं, इसके बाद राजा भैया  ने पलटवार किया है। वहीं, उन्‍होंने सपा नेता का नाम लिए बिना कहा, एक नेता ने कल कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगा देंगे, लेकिन धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh