दुसरे चरण के मतदान में EVM के खराब होने की सूचना से अधिकारी और नेताओं ने की....
यूपी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। बता दें, यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है।कई बूथों पर EVM मशीन खराब होने की खबरें सामने आ रही है। शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के बूथ संख्या 114 पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बंडिया कला में EVM में बटन काम नहीं कर रही है। ‘साइकिल चुनाव चिन्ह वाला बटन काम नहीं कर रहा’। सपा ने अनुरोध किया कि EC कृपया संज्ञान ले कार्रवाई कर दुरुस्त कराएं। सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की अमरोहा में भी धनौरा विधानसभा में ईवीएम मशीन खराब होने का मामला सामने आया है। बूथ संख्या 369 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की गई। धनौरा के अटारी मरीदपुर में ईवीएम खराब है। लाइन में लगे मतदाताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। 2 घंटे बाद आने को कह रहे हैं अधिकारी।।
पीएम मोदी, सीएम योगी सहित सभी दिग्गज नेताओ ने लोगो से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की
Leave a comment