मऊ सदर सीट से चुनाव लँड़ेगे जेल में बंद, मुख्तार अंसारी उ होने कोर्ट से लिया.....
जेल में बंद मुख्तार अंसारी को सुभासपा ने मऊ सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। यह जानकारी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए कोर्ट में दी अर्जी बताई है। अर्जी में बांदा जेल में बंद सदर विधायक से उनके अधिवक्ता, प्रस्तावकों, नोटरी अधिवक्ता एवं फोटोग्राफरों की मुलाकात की अनुमति देने की मांग की गई है।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि नियत की है। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की अर्जी में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर से विधायक हैं तथा इस विधानसभा 2022 के चुनाव में नामांकन दाखिल करना चाहते हैं।मुख्तार अंसारी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में 356 विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। नामांकन पत्र एवं उसके साथ संलग्न शपथपत्र पर प्रत्याशी की चल अचल संपतियों से संबंधित, मुकदमों से संबंधित जानकारियां और अन्य ब्योरे दर्ज किये जाते हैं और नामांकन पत्र पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर भी होते हैं।नामांकन की औपचारिकताएं पूर्ण कराने के लिए उनके अधिवक्ता, नोटरी अधिवक्ता, प्रस्तावकों, फोटोग्राफर को बांदा जेल में जाने की अनुमति दी जाय। विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार चौरसिया ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए बुधवार नौ फरवरी की तिथि नियत किया है। सुभासपा के जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने इसकी पुष्टि की है।
Leave a comment