रघुराज प्रताप सिंह के दोनों बेटो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुंडा की जनता हर बार की तरह इस बार भी हमें आशीर्वाद देगी तो आइये हम प्रतापगढ़ के.....
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस बार अपनी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। जब वह 5 जनवरी को नामांकन करने पहुंचे तो उनके दोनों बेटे भी साथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने पसंदीदा नेता के बारे में बताया। वहीं राजा भैया की बाहुबली छवि को लेकर पूछे गए एक सवाल पर जवाब दिया।पिता के साथ नामांकन स्थल पहुंचे उनके दोनों बेटे बृजराज सिंह और शिवराज सिंह से जीजीएस न्यूज़ के रिपोर्टर ने सवाल किया कि आप दोनों जुड़वा हैं तो फिर क्यों आपको बड़े राजा और छोटे राजा कहा जाता है? इस पर उनके एक बेटे ने कहा कि हम उसके बारे में नहीं जानते हैं, जो भी ऐसा बुलाते हैं.. आप उनसे पूछिए। इसके साथ उन्होंने बताया कि हम दोनों एक दूसरे को उनके नाम से ही बुलाते हैं।राजनीति में है दिलचस्पी? : इस सवाल पर बृजराज सिंह ने कहा कि राजनीति में दिलचस्पी है लेकिन यह समय तय करेगा कि हम राजनीति में आएंगे या नहीं, वहीं शिवराज ने भी कहा कि उन्हें राजनीति पसंद है। उन्होंनें आगे कहा कि पार्टी के लोग जो भी निर्णय लेंगे, उसी पर हम आगे चलकर काम करेंगे। जब उनसे सवाल किया गया कि राजनीति में आने का फैसला पिता लेंगे या फिर आप खुद? इसके जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि हमारे राजनीति में आने का फैसला पार्टी लेगी।पसंदीदा नेता कौन? : रिपोर्टर ने उन दोनों से सवाल किया कि मोदी, योगी और राजा भैया में आपका पसंदीदा नेता कौन है? इस पर दोनों बेटों ने ही कहा कि हमें पापा पसंद है क्योंकि हमने हमेशा से ही उनको देखा है, सबसे ज्यादा जानकारी भी उन्हीं के बारे में है। राजा भैया के बारे में क्या अच्छा लगता है? रिपोर्टर ने शिवराज से पूछा कि जब आपके पिता को बाहुबली कहा जाता है तो आपको कैसा लगता है? इस पर शिवराज ने जवाब दिया कि मीडिया के कारण उनकी छवि को इस तरह से दिखाया जाता है। वहीं बृजराज सिंह ने कहा कि न हम लोग मानते हैं कि उनकी छवि बाहुबली वाली है और न ही कुंडा की जनता ऐसा मानती है।।
Leave a comment