यूपी विधानसभा चुनाव के पहले सपा के गढ़ आजमगढ़ में बड़ी बगावत आइये देखते की आखिर क्या.......
सपा के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में गोपालपुर के बाद फूलपुर में बगावत का बजा बिगुल जिले के फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव को प्रत्याशी बनाए जाने का भारी विरोध हो रहा है शनिवार को सपा कार्यालय में बड़ी संख्या में पदाधिकारी,औऱ कार्यकर्ता धमक पड़े कार्यकर्ताओं ने घेरा सपा कार्यालय बता दे कि फूलपुर पवई सीट से श्याम बहादुर यादव पिछला चुनाव पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के पुत्र अरुणकांत यादव से हार गए थे। फिर भी इस विधान सभा सीट से टिकट पाने के प्रबल दावेदार थे, पर पार्टी पूर्व बाहुबली सांसद
रमाकांत यादव को टिकट दे दिया इसी वजह से कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध जारी है। इसी क्रम में शनिवार को काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को त्याग पत्र सौंपा। बता दे कि पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव के पक्ष में विधानसभा प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी सहित हजारों पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रत्याशी बदलने का अनुरोध किया है
सपा महासचिव ओंकार यादव का कहना है कि आज हम लोगों ने जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को इस्तीफा दे दिया है। रविवार को हम प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इस्तीफा देंगे, श्याम बहादुर यादव के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि 2017 के चुनाव में रमाकांत यादव ने भाजपा का गांव-गांव प्रचार किया था। सपा कार्यकर्ताओं से काफी मारपीट भी हुई थी, लेकिन सपा कार्यकर्ता मोर्चे पर डटे रहे थे। आज उन्हीं सपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष की अनदेखी कर रमाकांत यादव को ही टिकट दे दिया गया। जानकारी के तौर पर बता दे कि 1985 में विधानसभा का चुनाव जीतकर राजनीति में दाखिल हुए रमाकांत यादव की गिनती पूर्वांचल के बाहुबलियों में होती है। फूलपुर पवई विधान सभा सीट से चार बार विधायक और आज़मगढ़ संसदीय सीट से 4 बार सांसद रह चुके हैं ।जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने त्यागपत्र दिया है लेकिन उनका त्यागपत्र मंजूर नहीं किया गया है। इस पर विचार किया जाएगा और सबके साथ सामंजस्य बैठाया जाएगा जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा ।।
Leave a comment