आखिर नही हो पाया किसी से गठबंधन, तो राष्ट्रीय परिवर्तन दल अकेले ही चुनावी समर में भरी हुंकार आइये देखते हैं कि.....
राष्ट्रीय परिवर्तन दल के सुप्रीमो एवं पूर्व बाहुबली सांसद डीपी यादव,ने बताया कि जिले के सहसवान विधान सभा सीट से आज करेंगे नामांकन दाखिल, और वहीं बिल्सी, के सीट पर भी उतारन्गे प्रत्याशी, यादव जी 2007 में सहसवान से निर्वाचित हुए और उनकी पत्नी बिसौली सीट से जीत दर्ज की थी, पिछले दिनो बदायूँ आये डीपी यादव ने कहा, हमारी, बीजेपी से गठबंधन की बात चल रही थी, पर बीजेपी जब 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिये, तो फिर रणनीति बदलनी पड़ी जिससे अब आरपीडी अकेले ही लड़ेगी चुनाव, मीडिया से बातचीत में डीपी यादव ने कहा की गठबंधन के चलते, काफी विलम्ब हो गया, हम सहसवान से मंगलवार को करेंगे नामांकन, और जिलों की अन्य सीटों पर भी उतारंगे प्रत्याशी अभी बातचीत मे आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने बताया कि, अभी थोड़ी देर पहले थ
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नामंकन दाखिल कर चुके।।
Leave a comment