30 तारीख को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को....
पीएम मोदी इस महीने की 30 तारीख को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। जी हाँ, मोदी पहले गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद वह रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जुड़ेंगे। हाल ही में इस बात की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। आप सभी को बता दें कि संबोधन को पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। जी दरअसल दूरदर्शन भी इसका सीधा प्रसारण करेगा। आप सभी जानते ही होंगे ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री का वो मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है।
जी दरअसल अब तक यह कार्यक्रम हमेशा 11 बजे शुरू होता था, हालाँकि अब इसमें बदलाव किया गया है। दरअसल इस बार यह साढ़े 11 बजे शुरू होगा। आपको बता दें कि मोदी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद, इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं। ने पिछले मन की बात’ कार्यक्रम में तमिलनाडु विमान हादसे में घायल हुए कैप्टन वरुण सिंह का जिक्र किया था। उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया।।
Leave a comment