Politics News / राजनीतिक समाचार

बीजेपी ने महिला ब्रिर्गेड को उतारा मैदान में, आइये जानते हैं, कौन कौन हैं इस......

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी की महिला बिग्रेड मैदान में उतर गई है. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं विधायक अदिति सिंह और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल रहीं प्रियंका मौर्य ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान मोदी और योगी सरकार के कामों के बारे में बताया ।

महिलाओं को ध्यान में रखकर बीजेपी ने यूपी की रायबरेली सदर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी अदिति सिंह ने कहा कि मैंने कुछ समय पहले बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है और अब मैं रायबरेली सदर सीट से चुनाव लड़ने जा रही हूं. बीजेपी की जो योजनाएं हैं चाहे वो उज्ज्वला योजना हो, इज्जतघर बने हों या राशन की बात हो, इससे पहले कभी इतनी ज्यादा योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गईं. योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है.अदिति सिंह ने आगे कहा कि महिलाओं के खाते में सीधे पैसा पहुंचाया गया, पेंशन दी गई और श्रम कार्ड योजना में भी पैसे सीधे उनके खाते में जा रहे हैं. इस सरकार ने महिलाओं को एक अलग सम्मान दिया है. एक महिला होने के नाते मैं खुद पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहती हूं.
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने बीजेपी को राष्ट्रवाद की वजह से चुना है. विचार आगे चलता है और उसके पीछे मनुष्य चलता है. मेरा मानना है कि मनुष्य नश्वर है लेकिन विचार कभी मरता नहीं है. शंकराचार्य जी से पूछा गया कि जब मन में बहुत द्वंद हो, ऐसा समय आ जाए मन स्थिर ना हो तो समाज को क्या दिशा दे सकता है? तब उन्होंने कहा कि विचार औषधि है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वो पार्टी है जिसने देश को बचाया है. मैं एक नए भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी के साथ बढ़ना चाहती हूं. मुझे इस नए भारत में सीएम योगी के साथ रंग भरने का अवसर मिले.हाल ही बीजेपी में शामिल हुईं महिला नेता और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल रहीं प्रियंका मौर्य ने कहा कि हम राष्ट्रहित के लिए नए तरीके और नई ऊर्जा से पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में साथ मिलकर काम करेंगे।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh