Politics News / राजनीतिक समाचार

चुनाव एकदम सर पर है, आखिर कब होगा राष्ट्रीय परिवर्तन दल का गठबंधन आइये आज जानते, है कि क्या...

राष्ट्रीय परिवर्तन दल एक राजनीतिक पार्टी है, जो डीपी यादव के नेतृत्व में चलती है, यादव जी इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, यूपी विधान सभा में आरपीडी, की दो सीटे है उत्तर प्रदेश,में राम समूह प्रदेश अध्यक्ष है, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव शुक्ला है, यादव जी के बेटे विकास यादव के ऊपर हत्या का आरोप है,लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में शामिल यादव जी के ऊपर आपराधिक आरोप के बावजूद भी उन्हें लेने पर बीजेपी में काफी किरकिरी हुई, तो यादव जी ने,बीजेपी में आना जाना कम कर दिया, उसके बाद बीजेपी ने उन्हें निकाल दिया आरपीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व बाहुबली सांसद डी पी यादव,उत्तर प्रदेश मे होने वाले विधान सभा के चुनाव के लिए हुंकार भर दी है, अभी कुछ दिन पहले, अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को,लेकर एक अलग रणनीति बनाई एवं यूपी क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया कि, आरपीडी 50 पर्सेंट महिलाओं एवं नौजवानो को टिकट देगी, भाजपा और सपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि, राजनीति में कुछ भी संभव है, जो भी अच्छा काम करेगा उसकी तारीफ होनी चाहिए, आरपीडी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, के चार विधान सभा से निर्वाचित हो चुके हैं, जब उनसे पार्टी के विस्तार के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने,बताया कि अभी हाल मे राष्ट्रीय कार्य समिति के, बैठक हुई थी, जिसमे मुझे आरपीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिर से चुना गया, और मुझे हर फैसले लेने के लिये अधिकृत किया गया है। यादव जी ने, बताया कि जल्द ही प्रदेश कार्य समिति की बैठक होने वाली है, आरपीडी के राष्ट्रीय सचिव सुभाष यादव ने बताया कि, लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है, उन्होंने कहा कि 24 करोड़ जनता को, जो खुशहाली दे सके, ऐसे समान विचार वाले दल से गठबंधन हो सकता है,आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने, बताया कि, आरपीडी के सुप्रीमो डीपी यादव, ने बताया है कि, पार्टी 100 सीटों पर, चुनाव लड़ेगी, जिससे भी गठबंधन होगा उसे 100 सीटों पर लड़ने की बात कही,।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh