Politics News / राजनीतिक समाचार
बसपा को झटका, पूर्व प्रत्याशी मुजीब अहमद साइकिल पर सवार - लखनऊ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सुल्तानपुर सदर से पूर्व प्रत्याशी रहे मुजीब अहमद ने अपने सैकड़ों समर्थक साथियों सहित सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया।
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि मैं सपा में शामिल हुए सुल्तानपुर से बसपा पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मुजीब अहमद का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है इनके साथ-साथ इनके बड़ी संख्या में साथी लोग आज सपा में शामिल हुए हैं। वहीं आज ही अम्बेडकर नगर से बसपा पार्टी के पूर्व सांसद सदस्य राकेश पांडे व भाजपा से विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा भी आज सपा में शामिल हुई है उनका भी बहुत-बहुत स्वागत है।
सुलतानपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मुजीब अहमद ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
गौरतलब हो कि बसपा पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी के काफी करीब रहे मुजीब अहमद
वर्ष 2017 में सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ कर 58 लगभग हज़ार मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे कुछ ही हजार मतो से हार का सामना करना पड़ा था। सपा पार्टी से दो बार के विधायक रहे अनूप संडा को पीछे धकेलते हुए तीसरे नंबर पर कर दिया था।
बसपा नेता मुजीब अहमद ने कहा कि सपा की नीतियों से प्रभावित हो कर सपा पार्टी जॉइन की है,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी दिशा निर्देश रहेगा पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करता रहूंगा।
Leave a comment