भाजपा की विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और पुनः वापसी की मजबूत रणनीति....
लखनऊ : यूपी में अब विधानसभा चुनाव 2022 का ऐलान होने में महज कुछ सप्ताह ही शेष है। ऐसे में सबसे अधिक चर्चा यह है कि भाजपा अपने सिटिंग विधायकों में सभी को एक बार फिर मैदान में उतारेगी या फिर उनमें फेरबदल करेगी। हलांकि भाजपा के दो सिटिंग विधायक पहले से ही पाला बदलकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी तीन अलग-अलग एजेंसियों के जरिये अपने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करा रही है। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही यह तय होगा कि किस सिटिंग विधायक को दुबारा मैदान में उतारा जायेगा और किसका पत्ता काटा जाएगा।
पार्टी ने सिटिंग विधायकों की उम्मीदवारी को लेकर अभी तक कुछ भी स्थित भी स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों से यह जानकारी छनकर सामने आ रही है कि बीजेपी के तकरीबन 100 सिटिंग विधायक ऐसे हैं जिनके टिकट कट सकते हैं। वह 100 विधायक कौन है? इसके बारे में कुछ भी कह पाना अभी संभव नहीं है, लेकिन चुनावी तैयारियां में भाजपा सबसे मजबूत मानी जा रही ,उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा की मजबूत पैठ बना हुआ है।
Leave a comment