अगर नाम, ऐड्रेस और जन्मतिथि गलत छप गई है तो आप उसे...
वोटर आई कार्ड सरकार द्वारा जारी किए गए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसे भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी एक चुनाव कार्ड के रूप में भी जाना जाता है। इसकी सबसे ज्यादा जरूरत चुनाव में वोट डालने के लिए पड़ती है। बिना इसके आप वोट नहीं डाल सकते हैं। यह पासपोर्ट के लिए आवेदन करने जैसे अन्य कामों के लिए जनरल पहचान, एड्रेस और उम्र का सत्यापन करता है। लेकिन कई बार हमारे वोटर आईडी कार्ड में कुछ त्रुटियां हो जाती हैं जिन्हें सही कराना बेहद जरूरी हो जाता है। ये गलतियां हमारे लिए आगे जाकर परेशानी भरी साबित हो सकती हैं। अगर आपके वोट आईडीकार्ड में भी कुछ गलतियां हैं जिन्हें ऑन लाइन भी सुधारा जा सकता है, या बूथ पर बीएलओ, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा मित्र द्वारा
प्रारूप (6)
18 वर्ष से ऊपर, नए मतदाता बनाने का काम किया जा रहा है,
प्रारूप (7) द्वारा, मृतक, सिप्टेड, डबल जो भी होगा उसे सही किया जा रहा है।
प्रारूप (8) मतदाता के वोटर आई कार्ड में कुछ सुधार करवाना हो तो वो भी होगा।
चुनाव आयोग द्वारा एक विशेष अभियान चला कर 7, 13, 21,और 27 नवंबर तक काम किया गया, आज विशेष अभियान, के अंतिम दिन, प्रशासन द्वारा प्रभात रैली, के द्वारा जागरुक, कर रहे है, और वही राजनीति करने वाले, बूथों पर जाकर, मतदाता सूची को लेकर, कर्मचारियों का सहयोग करते नजर आए, जीजीएस न्यूज 24, की टीम, कुछ मतदान बूथों,पर जाकर रिपोर्ट दिये है, बूथ न. 23, पर कन्या पू. माध्यमिक विद्यालय फूलपुर टाउन में कर्मचारियों में , नागेन्द्र तिवारी लेखपाल, बाबी,रंजना, जीनत फातिमा, ममता मौर्या, कंचन, कार्य करते मिले, वहीं रामा आशीष बरनवाल, पूर्व प्रधान, सपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य और मनोज पटेल मानवाधिकार के चेयरमेन, मो.आविद सभासद वार्ड नं 5 सहित तमाम लोग काफी सक्रिय नजर आए ।
प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीन पर, अरविंद यादव, प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया में रीना भारती, उपस्थित रहे ।।
Leave a comment