Politics News / राजनीतिक समाचार

नव निर्वाचित प्रदेश लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव राहुल यादव " क्रांति" का भव्य स्वागत

अम्बारी/आज़मगढ़

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल यादव "क्रांती" के सोमवार को जनपद में लौटने पर तमाम जगहों पर जनसंपर्क किया जँहा सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप के बीच प्रदेश सचिव को फूल मालाओं से लाद दिया। मिली जानकारी के अनुसार दीदारगंज की सरजमीं से निकलकर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस तेजतर्रार युवा नेता,ने विद्धार्थी जीवन से ही,अपने राजनैतिक कैरियर के बीच तमाम सामाजिक राजनैतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई है, जनसंपर्क के दौरान राहुल यादव "क्रांती" ने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में माहुल, अम्बारी, भेड़िया, हुब्बीगंज बाजार, दीदारगंज, सहित तमाम जगहों का भ्रमण करते हुए लोगों से कहा कि-
समाजवादी पार्टी युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी की युवकों के हक की बात करती है। भाजपा शासनकाल में नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। आम जनता महंगाई से कराह रही है। इस मौके पर, अखिलेश यादव, जेपी यादव, प्रमोद,BDC बेलसिया अनुराग यादव,अजय यादव,सौरभ आदि तमाम लोगों ने स्वागत में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh