Politics News / राजनीतिक समाचार
लोक अधिकार मंच ने किया मुस्लिम महासंघ का सम्मान : उदयपुर
Aug 1, 2021
3 years ago
15.1K
राजस्थान उदयपुर। लोक अधिकार मंच के सम्भागीय सम्मेलन आज होटल yoish पैलेस उदयपुर में आयोजित किया गया जिसमें अन्य संस्थाओं के साथ मुस्लिम महासंघ को आपसी सौहार्द बढ़ाने सामाजिक कार्यो के लिये देश हित के कार्य करने सम्मान स्वरूप प्रशंशा पत्र राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जज रामचन्द्र सिंह जी एवम अध्यक्ष पूर्वे जज बाबेल साहब ने दे कर सम्मान किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी साहब व प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ़ ने सम्मान प्राप्त किया ।
वकील एसोसिएशन के राज उपाध्यक्ष राव रतन सिंह जी शांति पीठ के त्रिवेदी जी विशिष्ठ अतिथि थे
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को मुबारक बाद दी उपस्थित बन्धुओ को विशवास दिलाया मुस्लिम महासंघ गरीबो के अधिकारों के लिये लड़ता रहेगा भरस्टाचार की हर लड़ाई में लोक अधिकार मंच के साथ रहेगा ।
Leave a comment