भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब बासित अली के आजमगढ़ प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत : फरिहा
फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़ ।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब बासित अली के आजमगढ़ प्रथम आगमन पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आजमगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोहम्मदपुर बाजार के सैनिक तिराहा पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का संयोजन आदिल खान वकार अहमद द्वारा किया गया । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब बासित अली से जब पूछा गया कि भाजपा सेकुलरिज्म के खिलाफ रहती है उसके बावजूद भी आप अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर भाजपा में शामिल हुए हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि आप लोगों का वोट किसी फायदे के लिए भाजपा में विलय किया जा रहा है तो इस उन्होंने कहा कि अबकी बार बहुत बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक की भागीदारी 2022 के विधान सभा चुनाव में होने वाली है और योगी जी की पुनः सरकार बनेगी ।बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की समस्या है जो भी होगा नीति के तहत होगा, अगर कोई ऐसी नीति लागू होगी जिससे महंगाई को रोका जाए तो उसको अवश्य किया जाएगा। इस अवसर पर आदिल खान ,वकार अहमद असमर दानिश आदि लोग रहे ।
Leave a comment